इंदर कोटवानी कि रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा में भी सेक्स-रैकेट सक्रिय है.रायपुर में सेक्स रैकेट चलाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस धंधे का संचालन करने वाले ऐप के जरिए अपने ग्राहकों को लड़कियों की फोटो और रेट की जानकारी देते थे।
लेकिन तिल्दा शहर में पुलिस मौन है।

तिल्दा नेवरा शहर में एक लाज काफी चर्चा में है.इस चर्चित लाज में सेक्स का धंधा खुलेआम हो रहा है। दीनदयाल चौक से तहसील कार्यालय रोड के बीच स्थित लॉज में न केवल सेक्स का धंधा होता है. साथ ही अन्य राज्यों से मंगाई गई महंगी शराब लॉज में रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराई जाती है.। यहा ऐसे लोग आकर ठहरते है जो हवस की प्यास बुझाने के लिए स्वयं साथ में सेक्स वर्कर लेकर आते हैं। ऐसे लोगो को घंटे के हिसाब से लॉज में कमरा उपलब्ध कराया जाता है।
रायपुर में जो सेक्स रैकेट पकड़ा गया है उसके तार तिल्दा नेवरा से भी जुड़े होने कि बात कि जमकर चर्चा है ।लोगों का कहना इस लॉज में कई बाहरी लड़कियों को देखा जाता है.. यदि रायपुर पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करेगी तो निश्चित रूप से यह खुलासा हो जाएगा की सेक्स रैकेट का संबंध इस लॉज के संचालक से जुड़े हुए हैं।
लोगो का कहना है कि तिल्दा नेवरा दीनदयाल चौक से तहसील कार्यालय रोड के बीच स्थित दलाल तरिया के पास जब से लॉज खुली है तब से शहर का वातावरण दूषित सा हो गया है। बताया जाता है कि इस लाज में राजधानी रायपुर, बिलासपुर दुर्ग. राजनादगांव. के सफेदपोश लोग यहां आकर रुकते हैं और इनके लिए आसानी से सुरा सुंदरी का इंतजाम हो जाता है। इसके अलावा शहर के कुछ धनाडय परिवार के बच्चे भी, लॉज आकर अय्याशी करते हैं।बताया जाता है लॉज में ठहरने वालों के लिए जो शराब परोसी जाती है वह अन्य प्रदोश की होती है।
इस संदर्भ में जब तिल्दा नेवरा थाना इंचार्ज टी आई सत्येन्द्र श्याम । से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि तिल्दा पुलिस द्वारा शहर में संचालित जितने भी लाज हैं वहां प्रतिदिन रूटिंग जांच की जाती है। लेकिन अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। यदि ऐसी जानकारी पुलिस को मिलती है तो निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Symbolic photo