Sunday, August 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा की सुषमा कुमार चुनी गई छत्तीसगढ़ डायसिस की नई बिशप

तिल्दा की सुषमा कुमार चुनी गई छत्तीसगढ़ डायसिस की नई बिशप

छत्तीसगढ़ डायसिस की नई बिशप पादरी सुषमा कुमार चुनी गई हैं। छत्तीसगढ़ डायसिस को पहली बार महिला और छत्तीसगढ़िया बिशप मिला है।दिल्ली में सोमवार को चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के सिनड मुख्यालय में नए बिशप का चुनाव हुआ।

सिनड और छत्तीसगढ़ डायसिस के डेलिगेट ने सुषमा कुमार का चयन किया है।नए बिशप ने सेवक,डीकन और पादरी के रूप में भाटापारा,तिल्दा और महासमुंद में सेवा दी है। 25 जून को दिल्ली में नए बिशप का अभिषेकीकरण सिनड मुख्यालय के चैपल में होगा।

राजधानी में सेंट पॉल्स कैथेड्रल में 29 जून को उनकी सेवा पदभार ग्रहण आराधना होगी। बिशप कुमार छत्तीसगढ़ डायसिस की उपाध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण कमेटियों में भी रह चुकी हैं। वे मूलत: महासमुंद की रहने वाली हैं।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस, कोषाध्यक्ष जयदीप रॉबिंसन सहित पादरीगण मौजूद थे। अब तक प्रभारी बिशप के रूप में बिशप एसके नंदा छत्तीसगढ़ डायसिस को संभाल रहे थे। बिशप चयन की प्रक्रिया करीब डेढ़ महीने पहले शुरू हो गई थी।सिनड के मॉडरेटर द मोस्ट राइट रेवरेंड बीके नायक प्रीसाइडिंग ऑफिसर थे। इसके लिए एक सर्च कमेटी का भी गठन किया गया था। तीन वरिष्ठ पादरियों जिनमें पादरी सुषमा कुमार तिल्दा, पादरी प्रणय टोप्पो अंबिकापुर और पादरी शैलेष सालोमन बिलासपुर ने नामांकन फार्म भरकर दावेदारी की थी।

सर्च कमेटी की जांच में तीनों के नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। 24 मई को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई। इसके बाद से एक महीने का वक्त मतदान के लिए था। फिटनेस टेस्ट के लिए मेडिकल चेकअप से उम्मीदवारों को गुजरना पड़ा।सीएनआई के तय अस्पताल को इस प्रक्रिया के निर्धारित किया गया था। उम्मीदवारों को इंटरव्यू भी देना पड़ा। इसके जरिए यह आंका गया कि वे आत्मिक सेवकाई डायसिस के प्रशासनिक मार्गदर्शन के लिए कितने सक्षम हैं।

देश भर के 20 चयनित डेलिगेट ने किया मतदान

इस पद के लिए इस बार केवल छत्तीसगढ़ से ही तीन पादरियों ने दावेदारी की थी। हालांकि, इसके लिए देश में सीएनआई का कोई भी पात्र वरिष्ठ पादरी उम्मीदवारी कर सकते हैं। प्रत्याशियों के लिए वोटिंग देशभर के 20 चयनित डेलिगेट ने मतदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments