तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा के जनपद आफिस के सामने तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग पर स्थित तिन मंजिले मनोरंजन कंप्यूटर दुकान में गुरुवार की मध्य रात्रि आग लग गई।इस आगजनी में दुकान में रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए।
जानकारी के अनुसार रोज की तरह दुकान के संचालक विक्की बतरा गुरवार की रात लगभग 930 बजे दुकान के बंद कर गया था.दुकान से रात बजे धुआ नीलता देख संचालक को किसी ने फोन से जानकारी दी कि, दुकान में आग लगी है।जानकारी मिलते ही विक्की भाई और पिता के साथ दुकान पहुंचा तो अंदर आग जल रही थी। उन्होंने तत्काल नेवरा थाना में सूचना देकर अडानी कंपनी में फायर ब्रिगेड को फोन किया लगभग एक घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई कड़ी मशक्कत के सुबह5 बजे आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखे महंगे कंप्यूटर व अन्य उपकरण पुती तरह जलकर ख़ाक हो चुके थे..आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है..आग जनि में निचे की दूकान मेरखा सारा समान जल गया .आग से दूसरी मनिल में रखा सामान भी जलने से बड़ा नुकसान हुआ है ..