रायपुर। राजधानी रायपुर के SSP संतोष कुमार सिंह ने 20 थाना प्रभारियो का तबादला किया है,जारी आदेश में तिल्दा नेवरा टी.आई जितेन्द्र एसिययाका तबादला गोबर नवापारा किया गया है.उनके स्थान पर डी.डी नगर थाना प्रभारी अविनाश सिंह को तिल्दा थाना प्रभारी बनाया गया है . इसके आलावा 19 अन्य निरीक्षकों स्थानांतरित कर अन्य थानों में पदस्थ किया गया है .
देखे लिस्ट