तिल्दा नेवरा-पूज्य सिंधी समाज के द्वारा विश्व कल्याण एवं भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के पूज्य सिंधी पंचायत हाल आयोजित तीन दिवसीय अखंड पाठ साहब का समापन रविवार को भोग साहब के साथ संपन्न हुआ।

अखंड पाठ साहब का शुभारंभ शुक्रवार को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया . पहले दिन शाम को गोदड़ी धाम समिति की महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तनकिया गया । रात को गुरु ग्रंथ साहब की आरती कर ग्रंथ साहब के वचन के बाद अरदास कर विश्व कल्याण एवं भगवान इंद्र से वर्षा के लिए मन्नत मांगी गई।

ताकि छत्तीसगढ़ में किसान खुशहाल रहे। रात को कटनी के कलाकार दिलीप-गोवर्धन एंड पार्टी के द्वारा भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। भजनों पर स्रोत झूमकर नाचे..इसी तरह दूसरे दिन शनिवार को सुबह गुरु ग्रंथ साहब की विशेष पूजा अर्चना कर सुबह की आरती की गई। शाम को हरे माधव का सत्संग टीकम देवानी व अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया। सत्संग समाप्ति के पश्चात गुरु ग्रंथ साहब की पूजा अर्चना कर आरती की गई।

शुक्रवार सुबह 11 बजे पंचायत हाल में भजन कीर्तन शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे भोग साहब के साथ अखंड पाठ साहब का समापन किया गया।इस अवसर पर विशेष अरदास कर छत्तीसगढ़ के साथ देश एवं विश्व की शांति की कामना कर छत्तीसगढ़ में किसानो की खुशहाली के लिए भगवान इंद्रदेव से भरपूर वर्षा की कामना की गई। इस मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष शमन लाल, हीरानंद हरिरामानी,खेमचंद वीरानी. रामगिडलानी सहित समाज के सभी वरिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित थे।

अखंड पाठ साहब के समापन बाद भोजन भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के साथ सभी वर्ग के लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहब,कांग्रेस के नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी, कार्यक्रम में शामिल हुए और गुरु ग्रन्थ साहब पर रुमाल चढाया और भंडारे में जाकर भोजन ग्रहण किया ,

पूर्व विधायक जनक राम वर्मा,भाजपा नेता महेश अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष सहित अन्य नेता भी शामिल हुए।बता दे की सिंधी समाज के द्वारा प्रतिवर्ष भगवान इंद्र को प्रसन्न करने एवं विश्व कल्याण की कामना को लेकर अखंड पाठ साहब का आयोजन किया जाता है।तीन दिनों तक सिंधी पंचायत हाल में मेरे जैसा माहौल रहता है।

अखंड पाठ के समापन पर राजेश जेठवानी. सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष दिलीप गेलानी, कांग्रेसी नेता विजय हरिरामानी. अजितेश शर्मा.सुनील सोनी.निखिल मांडले, आदि विशेष रूप से शामिल हुए

