तिल्दा नेवरा तिल्दा बनिया पारा में 18 से 27 जुलाई तक श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन सुभाष क्लाथ के संचालक सुभाषचंद केसरवानी परिवार के द्वारा किया जा रहा है ।व्यासपीठ पर अयोध्या के आचार्य नरेंद्र रामदास जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का रसपान कराएंगे। कथा का प्रारंभ 18 जुलाई दोपहर 2 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। बताया गया कि 151 कलश को सजाया गया है, कथा का समय दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक रखा गया है।
10 दिनों तक चलने वाले शिव महापुराण कथा के पहले दिन 18 जुलाई को कथावाचक के द्वारा श्री शिव महापुराण महात्मा देवराज ब्राह्मण कथाका श्रवणकराएगे 19 जुलाई शिवलिंग महासती चरित्र, 20 जुलाई दक्षा प्रजापति यज्ञ में सती का शरीर त्याग पार्वती जन्म ,21 जुलाई शिव पार्वती विवाह, 22 जुलाई गणेश कार्तिक जन्म तारकासुर वध, 23 जुलाई हनुमत एवं पिप्पलाद कथा, 24 जुलाई द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा, 25 जुलाई श्री कृष्ण को उपमन्यु का उपदेश, 26 जुलाई शंभू का जन्म पार्वती की नवधा भक्ति 27 जुलाई सुबह 10 बजे हवन पूजन के साथ कथा का समापन होगा, दोपहर 2 प्रसादी एवं भंडारा का आयोजन रखा गया है|