तिल्दा में बुराई पर अच्छाई की जीत की त्योहार दशहरा तिल्दा में धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने परिवार के साथ विजयदशमी और दूर्गा पूजा का त्योहार मनाया। जगह-लगह रावण दहन किया गया।इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई। मां दुर्गा के पंडालों में भी लोगों का हुजूम दिखाई दिया।विजयादशमी के दिन दुर्गा बाड़ा और नेवरा हाई स्कूल मैदान पर रावण के पुतले का दहन किया गया।दुर्गा बाडा में ग्राम सतभावा कि ऐतिहासिक रामलीला का मंचन किया गया,रावण दहन के दौरान समाज सेवी हीरनद हरिरमानी, भाजपा नेता राम पंजवानी.प्रदीप अग्रवाल.श्यामलाल बालचंदानी -इंद्र कुमार हरिरमानी,धनराज खत्री.शामिल हुए।
हीरनद हरि रमानी ने कहा कि दुर्गा बाड़ा में होने वाला आयोजन ऐतहासिक रहता है। यह दशहरा उत्सव इस बात का प्रतीक है कि कोई व्यक्ति कितना भी ज्ञानी हो जाए, कितना भी बलशाली हो जाए, उसके पास बहुत सारा धन हो जाए लेकिन उसे व्यक्ति में अहंकार है उसका नाश निश्चित रूप से होता है।बुराई पर अच्छाई की जीत के विजयादशमी दशहरा पर्व कि शुभ कामनाए देते हुए राम पंजवानी ने कहा हमें ध्यान रखना है कि आज रावण का दहन सिर्फ पुतले का दहन न हो। ये दहन हो हर उस विकृति का जिस कारण से समाज का आपसी सौहार्द बिगड़ता है। राष्ट्र की हर बुराई पर राष्ट्रभक्ति की विजय का पर्व बनना चाहिए।कार्यक्रम को प्रदीप अग्रवाल.श्यामलाल बालचंदानी -इंद्र कुमार हरिरमानी,धनराज खत्री.ने भी सभोधित किया