Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा में 15 किलो से भी अधिक गांजे के साथ आरोपी...

तिल्दा में 15 किलो से भी अधिक गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार .

तिल्दा नेवरा पुलिस ने  वार्ड नं. 05 रोड के पास दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति को 15 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है .आरोपी गांजे को कही ले जाने की फिराक था। इसी बीच सुचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर द्वारा रायपुर पुलिस अधिकारियो आरपी के द्वारा गांजा बेचने की सुचना दी गई थी जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम  संयज सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विजय कुमार रोहरा निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी दोपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया।

जिस पर आरोपी विजय कुमार रोहरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 किलो 716 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/के टी/2771 जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 360/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।आरोपी – विजय कुमार रोहरा 43 साल निवासी वार्ड नं0 5 सिंधी कैम्प तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा का है

कार्यवाही में निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. संतोष वर्मा, कृपासिंधु पटेल, आर. अमित घृतलहरे, प्रकाश नारायण पात्रे, धनंजय गोस्वामी तथा थाना तिल्दा नेवरा से उनि विकास देशुमुख, सउनि अमिला नाग तथा आर. किशोर शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।बता दे कि पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments