रायपुर। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को आगामी आदेश तक अस्थाई रुप से कांकेर का जिला कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया है। इसी प्रकार से कांकेर के जिला कलेक्टर 2012 के आईएएस अफसर अभिजीत सिंह को गृह एवं जेल विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है तथा 2021 के आईएएस अफसर वासु जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ को अस्थायी रुप से अवर सचिव योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के पद नियुक्त किया गया है।