Sunday, October 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़तुलसी विवाह पर दरवाजे से बांध दे ये एक चीज, चौखट से...

तुलसी विवाह पर दरवाजे से बांध दे ये एक चीज, चौखट से कोसों दूर रहेगी गरीबी

तिल्दा नेवरा

हर साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी को तुलसी विवाह कराया जाता है. इस वर्ष तुलसी विवाह 13 नवंबर दिन बुधवार को कराया जाएगा.हिंदू धर्म में तुलसी को देवी लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है. आइए अब जानते हैं कि तुलसी विवाह पर कौन सा उपाय करने से आपको धन लाभ हो सकता है.

क्या आप जानते हैं कि तुलसी की जड़ का एक विशेष उपाय गरीबी और आर्थिक तंगी को आपकी दहलीज से दूर रख सकता है.वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी की जड़ दरवाजे पर बांधने से दरिद्रता का नाश होता है. ऐसे घरों में हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

ये सरल उपाय घर में धन की आवक को बनाए रखता है. दरिद्रता को दूर रखता है और घर के सदस्यों को कभी कर्जदार नहीं होने देता.मां लक्ष्मी का मन चंचल होता है. इसीलिए वह कभी एक स्थान पर नहीं ठहरती है.लेकिन ये उपाय घर में लक्ष्मी की कृपा को रोक कर रखता है.

कैसे बांधे जड़?
एक लाल कपड़े में तुलसी की जड़ को अक्षत के साथ बांध दे. फिर इस कपड़े को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें.

आप चाहे तो देवी लक्ष्मी के शुभ चरण भी दरवाजे पर लगा सकते हैं. या फिर मंगल प्रतीक स्वास्तिक का चिन्ह दरवाजे पर बना सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments