तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा थोक सब्जी मंडी संघ का गठन किया गया.जिसमे सर्व सम्मति से प्रताप राय गेलानी और कृपा राम पटेल को संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया। दिलीप गेलानी उर्फ बिल्लू को अध्यक्ष मनोनित किया गया आयुष रोहरा उपाध्यक्ष.संजय गेलानी को सचिव बनाया गया.खास बात यह रही कि इस नवगठित संगठन में युवाओं को नेतृत्व की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे मंडी में व्याप्त समस्याओ को दूर करने के साथ अन्य व्यवस्था की उम्मीद जगी है।
संघ के गठन के बाद कोचियों, व्यापारियों और विक्रेताओं में विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा जताई कि अब मंडी का संचालन अधिक सुचारु व व्यवस्थित होगा।एक बाड़ी व्यवसायी टिकराम वर्मा ने बताया कि, “नए पदाधिकारियों के कार्यभार संभालने के बाद से मंडी में साफ-सफाई, पीने के पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा हमे पूरा भरोसा है ,
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप गेलानी ने कहा कि संघ में वरिष्ठ सदस्यो के आशिर्वाद से मुझ पर विश्वास कर अध्यक्ष का दायित्व सोपा गया है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि सब्जी मंडी में जो भी समस्या होगी उसे मैं सभी साथियों साथ मिलकर दूर करने का प्रयास करूंगा। साथ ही मंडी में साफ-सफाई, पीने के पानी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा उन्होंने अध्यक्ष बनाए जाने के प्रति सभी का आभार व्यक्त किया।