प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज के नैनी इलाके में पुलिस ने एक आलीशान घर में चल् रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट फिल्मी अंदाज में चल रहा था। मोबाइल पर मॉडल की तरह दिखने वाली लड़कियों के फोटो और वीडियो भेजकर ग्राहकों को बुलाया जाता था। यहाँ पता चला की कई कॉलेज क़े छात्र यहाँ क़े परमानेंट कस्टमर थे। कॉलेज की लड़कियां भी कॉल गर्ल क़े रूप में पार्ट टाइम बुलाई जाती थी। इनमे अधिकतर वे युवा है ज़ो घरों से दूर यहाँ हॉस्टल में रहते है।
पुलिस ने छापामार कार्रवाई के बाद 3 युवक और 4 युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। मकान एक अधिकारी के नाम पर रजिस्टर्ड था, जिसे अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने किराए पर लिया था। गिरफ्तार युवकों और युवतियों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
कई महीनों से इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। रात में दो युवक बाहर निकलकर शोर मचाने लगे, जिससे मोहल्ले में हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 कपल +1 गर्ल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और थाने ले गई। मोहल्ले वालों ने हंगामा कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने भीड़ को शांत कर 7 लोगो को हिरासत में लिया। मकान मालिक, किराएदार और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था लेकिन सटीक साक्ष्य के अभाव में कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। मुखबिर की सूचना पर यह छापा मारा गया।