दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से BJP के दिवंगत नेता भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी पार्टी से नाराज चल रहीं हैं। उनके समर्थक उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इधर, अब ओजस्वी को मनाने के लिए पार्टी के दिग्गज नेता भी जुट गए हैं।
गुरुवार शाम ओजस्वी के दंतेवाड़ा निवास पर हाई लेवल मीटिंग हुई है। जिसमें पार्टी के जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास राव मद्दी पहुंचे। जिले के 5 मंडल अध्यक्ष और कुछ नेता भी शामिल हुए थे। सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर और डॉ रमन सिंह ने ओजस्वी से फोन पर बातचीत की, लेकिन वो नहीं मानीं।
निर्दलीय चुनाव लड़ाने की चल रही तैयारी
ओजस्वी के समर्थक उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। एक दिन पहले ही दैनिक भास्कर ने इसका खुलासा किया था। अब सूत्र बता रहे हैं कि, अगर पार्टी ओजस्वी को टिकट दे देती है तो ठीक वरना कई नेता संगठन से इस्तीफा देंगे। हालांकि, निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर ओजस्वी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
चैतराम के घर भी मीटिंग
इधर, बीजेपी प्रत्याशी चैतराम अटामी के आवास पर भी मीटिंग हुई है। बीजेपी संगठन के कुछ नेता और समाज के लोग इस बैठक में पहुंचे हैं। ओजस्वी को मनाने और चैतराम के लिए माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।