Saturday, October 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़दिवाली के दिन भी सेंचुरी अल्ट्राटेक सीमेंट में मजदूरों की हड़ताल जारी:संयंत्र...

दिवाली के दिन भी सेंचुरी अल्ट्राटेक सीमेंट में मजदूरों की हड़ताल जारी:संयंत्र के गेट पर जलाए दिए. लक्ष्मी माता की आरती भी की..

तिल्दा नेवरा के बैकुंठ सीमेंट वर्क्स अल्ट्राटेक में चार सूत्रीय मांगो को लेकर श्रमिकों द्वारा की अनिश्चितकालीन हड़ताल 7 सितंबर से लगातार जारी है.21अक्टूबर को यह हड़ताल अपने 15 वें दिन में पहुंच गई. दीपावली के दिन भी ये सभी मजदूर अपनी मांगों को लेकर दिन-रात धरने पर डटे रहे. ट्रेड यूनियन के महासचिवकमलेश ने बताया कि सयंत्र  अधिकारियो की मजदूरो के  प्रति बेरुखी के कारण समाधान न निकलने के कारण कर्मचारियों की हड़ताल लगातार रातधरने पर दते हुए है .इसके पहले संयुक्त ट्रेड यूनियन के अगुवाई में श्रमिक अधिकार रैली निकाली गई थी ..इस रैली में सयंत्र में कार्यरत श्रमिकों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हुए.सयंत्र के मेन गेट से शुरू हुई श्रमिक अधिकार रैली 12 किलो मीटर पैदल तय कर तिल्दा SDM कार्यालय पहुंची.और ट्रेड यूनियन के नेताओ ने  मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था । बावजूद समाधान नही हो सका..

उधर हड़ताल पर बैठे मजदूरों को कांग्रेस खुलकर समर्थन कर रही है। कांग्रेसी नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ओम ठाकुर, और  स्थानीय नेता धरने पर पहुंचकर मजदूरों मनोबल बढ़ते रहे हैं। आज मजदूरों ने  धरना स्थल पर ही दिवाली मनाई। मजदूरों के बच्चे संयंत्र के गेट पर रंगोली बनाते देखें वही शाम को मजदूरों ने दिए जलाकर धरना स्थल पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की। मंगलवार शाम को राज्यसभा की पूर्व सांसद छाया वर्मा भी मजदूरों से मिलने पहुंची. और उन्होंने उनकी मांगों का समर्थन किया। और दिवाली की बधाई दी ..छाया वर्मा ने कहा कि सरकार मजदूर विरोधी है इसीलिए मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।50 साल हो गया इस फैक्ट्री में आज तक मजदूरों के साथ इस तरह की प्रताड़ना देखने को नहीं मिली थी.उन्होंने मजदूरों की एकता को सलाम करते हुए कहा कि सचमुच यह बड़े दुख की बात है कि आज छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र सड़क पर बैठकर सबसे बड़ा पर्व दीपावली सड़क पर मना रहे हैं। उन्होंने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ आखरी तक लड़ाई लड़ेंगी, जरूरत पड़ी तो हुए मजदूरों के साथ दिल्ली जाकर आवाज को बुलंद करेंगी।

यूनियन नेता कमलेश वर्मा ने कहा कि हड़ताल को 15 हो गया लेकिन कारखाना प्रबंधन मजदूरों के साथ बैठकर बातचीतकरने तैयार नही है ..जिसकी वजह से हमारे जायज अधिकारों का हमेशा हनन होता आया है. उन्होंने कहा दिवाली पर्व हमारा सबसे बड़ा तेयोहर है ,लोग सात समुंदर पार कर इस पर्व को घर मनाने आते है ,लेकिन हम है जो घर के पास रहकर भी घर में बच्चो के साथ दीप नही जला पा रहे है .उन्होंने कहा की हम मजदुर भाइयो के लिए काली दिवाली है जिसे हम मनाने मनाने को मजबूर  है . उन्होंने कहा हमारी हड़ताल लगातार जारी रहेगी उन्होंने कहा दुःख इस बात का है सरकार की और से हमारे पास कोई नही आया है..

नरेंद्र यादव ने कहा मनेजमेंट अपनी मनमानी कर रहा है. इसको लेकर सभी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है. इसकी वजह से हम आज काली दिवाली मनाने को मजबूर हैं. इसके विपरीत मजदूर  भाइयों के साथ जब तक इंसाफ नहीं किया जाता हालात ऐसे ही रहते हैं. प्रशासन  की बेरुखी से भी हम आहत हैं. नरेंद्र ने कहा कि हमारा मनोबल न टूटा है और न हीं टूटेगा जबकि हमारा हौसला और बढ़ गया है. हड़ताल लगातार जारी रहेगी,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments