तिल्दा विकासखंड के खरोरा केशला के एक दुकान में अल्यूमिनियम नेम बोर्ड लगा रहा युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। करंट लगने के बाद युवक ऊपर में ही लटका रहा। डॉक्टर को कहना है कि वह 80% झुलस गया है .उसे गंभीर हालत में खरोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है युवक एक ठेकेदार के यहां मजदूरी करता है वह खरोरा के केशला के एक दुकान में बिल्डिंग की छत पर चढ़कर नेम प्लेट लगा रहा था। तभी अचानक वह हाई टेंशन तार को टच कर गया।
तार के टच होते ही ब्लास्ट जैसी आवाज आई और वह उल्टा होकर बास की चैली में लटक गया। लोगों ने तत्काल उसे नीचे उतरा और गंभीर हालत में खरोरा के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। खबर मिलने के बाद खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने बताया कि युवक बलोदा बाजार जिले के पलारी के पास कुचि गांव का रहने वाला है, हादसे का शिकार पुनेश्वर की हालत गंभीर बताई जा रही है ,पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है

