Wednesday, July 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़दुर्ग के लेदर शॉप में भीषण आग, लाखों का नुकसान,समय पर नही...

दुर्ग के लेदर शॉप में भीषण आग, लाखों का नुकसान,समय पर नही पहुंचा दमकल.

दुर्ग  ..दुर्ग के इंदिरा मार्केट में स्थित एक लेदर प्रोडक्ट्स की शॉप में आग लग गई आग इतनी भयावह थी कि आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला और दुकान में रखे लेदर प्रोडक्ट्स सहित सभी सामान जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर काफी देर से पहुंची।

इंदिरा मार्केट में सुयश कलेक्शन जलाराम मिष्ठान भंडार के सामने उनकी बैग, बेल्ट और लेदर सहित अन्य प्रोडक्ट्स की शॉप है….।संचालक ललित कुमार चंदेल ने बताया कि वह अपनी दुकान रात लगभग 9.30 बजे बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अंदर से धुएं और आग की लपटें निकलते देखीं। उन्होंने दुकान का ताला खोल कर देखा तो पूरा शोरूम आग की चपेट में था। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में देरी होता देख आसपास के दुकान वालों की मदद से नल और बोर के पानी से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए  । लेदर के सामान होने के कारण आग तेजी से बढती गई दुकान संचालक ने बताया कि जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक देर हो चुकी थी ।शॉपमें रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो चूका था .. शॉप में लगभग 10 से 15 लाख का लेदर प्रोडक्ट सामान रखा हुआ था । सामान के साथ लगभग 12 हजार रुपए नकद भी आग में जल गए। आग लगने की वजह फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।आग की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाजार में आग की खबर फैलते ही भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

आग लगने बाद दुकान मालिक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई थी लेकिन समय पर दमकल नही पहुंचा, लोग बार बार कहते रहे की अगर फायर ब्रिगेड का दमकल समय पर पंच जाता तो दुकान में लगी आग को बुझाया जा सकता था .रिपोर्ट CVN टाइम्स दुर्ग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments