Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़दुर्ग में एसिड अटैक:तीन घायल हमला करने वाली पांच लड़कियां गिरफ्तार

दुर्ग में एसिड अटैक:तीन घायल हमला करने वाली पांच लड़कियां गिरफ्तार

दुर्ग:छतीसगढ़ दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में बीती रात महल्ले में 4 लडकियों ने जमकर उत्पात मचाया .लडकियों ने लोगो पर न केवल  ब्लेड से हमला किया ,बल्कि लोगो पर टॉयलेट क्लीनर एसिड उन पर फेंका और पथर भी बरसाए  पुलिस ने लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है । इन आरोपी लड़कियों में तीन बालिग और दो नाबालिक हैं।

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि इन लड़कियों को लेकर मोहल्ले में पहले से आक्रोश था और मोहल्ले के लोग मिलकर उन्हें समझाने गए थे और इसी बीच विवाद बढ़ गया। जिसके बाद लड़कियों ने टॉयलेट क्लीनर एसिड उन पर फेंका और ब्लैड भी चलाया। जिसके कुछ लोग घायल हो गए। जिसके बाद लोग कोतवाली थाना पहुंचे और उनकी एफआईआर पर रात में ही आऱोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया । साथ ही मोहल्लेवालों का भी बयान लिया गया है। वहीं दोनों अपचारी बालिका पर विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।

महिलाओ ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के निवासी संजोग सूर्या, उनकी तीन बेटियां और उनकी दो सहेलियां लंबे समय से “अनैतिक गतिविधियों” को लेकर चर्चा में थे। समाज के लोगों ने पहले भी उन्हें समझाया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।इसी मामले में 1 दिसंबर की शाम 7 बजे काली मंदिर प्रांगण में एक सामाजिक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें संजोग सूर्या को बुलाया गया था। आवेदन में कहा गया है कि समझाइश देने पर संजोग सूर्या, उनकी बेटियां और सहेलियां भड़क गईं।

उसके बाद  चार लड़कियों ने कई लोगो पर हमला कर दिया।विवाद इतना बढ़ गया कि लड़कियों ने महिलाओ पर एसिड जैसा लिक्विड फेंक दिया वही लोगो पर जमकर पत्थर फेंके और एक व्यक्ति पर एक व्यक्ति को ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया , पत्थर फेंके और एक व्यक्ति पर ब्लेड से भी वार किया।हरिशंकर मनहरे को पेट और सिर के पीछे चोटें आईं । इस हिंसक घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया था। मुहल्ला वासियों ने बताया कि स्थिति अचानक बिगड़ गई थी और महिलाओं की ओर से हमला आक्रामक था। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चारों लड़कियों को हिरासत में ले लिया, उनसे पूछताछ की जा रही है..। पुलिस ने मामले में धारा 296, 351(3), 115(2), 191(2), 124(2) और 133 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है ..जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने नुकीली वस्तुओं और एसिड जैसे पदार्थ का उपयोग कर हमला किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments