Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़दुर्ग में मां-बेटी जिंदा जल गई आग में !.बेड पर मिली...

दुर्ग में मां-बेटी जिंदा जल गई आग में !.बेड पर मिली दोनों की डेड बॉडी.पति से अलग रहती थी महिला..

दुर्ग-छत्तीसगढ़ जिले के नदनी टाउनशिप में बंद कमरे में माँ बेटी जिन्दा जल गए.दोनों की लाश 90 प्रतिशत जल गई थी.. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरु की है.माँ बेटी का आखरी वीडियो रिल्स भी सामने आया है जिसमे दोनों मस्ती करते दिख रही है

बताया जाता है जागेश्वरी साहू के पिता सीताराम साहू BSP के रिटायर्ड कर्मचारी है .जागेश्वरी साहू  कुछ समय से अपने ससुराल नहीं जा रही थी.वह  पति से अलग पिता सीताराम साहू के साथ BSP क्वाटर में रहती थी..आज सुबह जब उनका पिता वाक कर घर लौटा तो अंदर से बंद कमरे से धुँआ निकल रहा था ..इस दौरान घबराए पिता ने आवाज लगाकर पड़ोसियों को बुलाया,लेकिन माँ बेटी की जलाकर मौत हो चुकी थी ..संभावना ये भी जताई जा रही है विवाद के कारण सुबह जब घर पर कोई नहीं था तब महिला ने दरवाजा बंद करके आत्मघाती कदम उठा लिया होगा. फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है.जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा कि दोनों की मृत्यु कैसे हुई.

SSP ने बताया टाउनशिप के एक मकान में मां बेटी का जलकर मौत हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पीएम के लिए भिजवाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है-

विजयअग्रवाल,SSP बाईट

मृतिका महिला ने एक दिन पहले घर पर रखे आवश्यक दस्तावेजों को एक बैग में रखकर अपने पड़ोसी के घर में रखवा दिया था.जबकि पति के साथ विवाद होने के बाद कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा था. बहरहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments