रायपुर। राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सुबह सुबह फिर एक्स पर ट्विट कर दी जिसमें लिखा है कि दुशील को लेकर कका का मोह. एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है। लेकिन,लड़की हूँ, लड़ रही हूँ। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है।
गौरतलब कि प्रियंका गांधी के दौरे के बीच यह विवाद कांग्रेसियों के बीच और भी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि पायलट इसे घर का मामला बता रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बघेल से लेकर राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता चुप्पी साध लिए हैं। भाजपा को बैठे बिठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया और वे जमकर हमला बोल रहे हैं। इसलिए माना तो ये भी जा रहा है कि यदि राधिका खेड़ा पार्टी छोड़ती हैं या निकाली जाती हैं तो भाजपा तत्काल वेलकम कर लेगी।
यह है पूरा मामला–
मंगलवार की शाम कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में राधिका खेड़ा और सुशील आनंद के बीच विवाद होने के बाद राधिका खेड़ा रोते हुए कांग्रेस भवन से निकल गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर माता कौशल्या के मायके में बेटियों के सुरक्षित नहीं होने और पुरुष मानसिकता से ग्रसित लोगों के हावी होने को लेकर ट्वीट किया। कल और आज यह मामला गरमाया हुआ है।