रायपुर में एक देवर ने अपनी भाभी को बीच सड़क में चाकू से हमला कर हत्या कर दी। दर असल आरोपी पत्नी के साथ झगड़ा कर मारपीट कर रहा था.बीच बचाव के लिए जब उनकी भाभी सामने आई तो आरोपी ,पत्नी के साथ हो रहे विवाद को छोड़ भाभी के साथ झगड़ने और गालो गलोज करते उसे जन से मारनेकी धमको देकर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई मामला विधान सभा थाना इलाके का है ..
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम 7बजे रिंग रोड नंबर 3 स्थित एसबीआई बैंक के पास रहने वाले बंजारे परिवार में कमलेश्वर बंजारे की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया।और देखते ही देखते दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। पति-पत्नी को लड़ते देख संगीता बंजारे बीच बचाव के लिए आई और देवरानी की तरफ बोलते हुए देवर को झगड़ा करने से मना किया तो आरोपी कमलेश्वर अपने भाभी पर भड़क गया और गाली करते हुए उसे मारने की धमकी देकर किचन में रखे चाकू को ले आया. देवर के गुस्से को देख संगीता घर से बाहर आ गई, जब संगीता ने देवर को चाकू लेकर पीछे आते देखा तो वह जान बचाने सड़क पर दौड़ने लगी, देवर भी हाथ में चाकू लेकर फिल्मी स्टाइल में उसका पीछा करता रहा और 200 मीटर दूर उसने भाभी को पकड़कर गले में चाकू से वार कर दिया। चाकू लगते ही वह घायल होकर सड़क पर बेहोश हो गई। उसके गले से खून बहता रहा लेकिन किसी ने उसको उठाने की हिम्मत नहीं की। बेटे को खबर मिली तो उसने अपने पापा को फोन लगाकर बताया कि चाचा ने मम्मी को मारा है। तब संगीता का पति देवेंद्र दास बंजारे जो ऑटो चलाता है खबर मिलते ही वह सवारी उतार कर घर की तरफ भागा तभी रास्ते में उसे भीड़ मिली जहां उसकी पत्नी पड़ी हुई थी ,देवेंद्र दास बंजार तत्काल पत्नी को ऑटो से मोआ हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर घटना के बाद आरोपी खरोरा भाग गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस खबर मिली तो वो म्मोके पर पहुंच गई,देर रात को पुलिस ने आरोपी कमलेश्वर को खरोरा से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया,,आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहा उसे जेल भेज दिया गया,

