Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़देश के साथ छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

देश के साथ छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम इस समय अजय रथ पर सवार है. उसने ग्रुप स्टेज में लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आखिरी.ग्रुप मुकाबला (2 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की.मैच में भारतीय टीम ने 250 रनों का टारगेट दिया था. यह विराट कोहली के करियर का 300 वां वनडे रहा.

चैंपियंस ट्रॉफी- भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज 3 मार्च को विधान सभा में बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार 2 बार बजट पेश करेंगे छत्तीसगढ़ विष्णु देवसरकार का ये दूसरा पूर्ण बजट है.2024-25 के बजट में सरकार ने कहा था कि सरकार की 75 फीसदी आय लोगों को छूट देने और सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने में खर्च होती है। सिर्फ 25 फीसदी हिस्से से विकास होता है।

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट पेश करेंगे

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 1 मार्च को हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियो की  शिनाख्त कर ली गई है। इनमें एक महिला और पुरुष नक्सली हैं जिनका नाम सोढ़ी लिंगे और पोड़ियाम हड़मा है।ये  दोनों एरिया कमेटी मेंबर (ACM) है।दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि, नक्सली हमले की तैयारी के लिए बैठक ले रहे थे

सुकमा में मीटिंग करते समय हुआ था एनकाउंटर:

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी थाना के ग्राम छिपली में दो भाइयो में चावल बेचकर शराब पीने को लेकर विवाद हुआ इसी बीच छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धमतरी में शराब के लिए बड़े भाई की हत्या

हरियाणा के रोहतक में शनिवार को एक सूटकेस में कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का शव मिलने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले की जांच के लिए हरियाणा पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है. रविवार को हिमानी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंची हिमानी की मां ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या राजनीतिक रंजिश में हुई है.

सूटकेस में मिली हिमानी की लाश.

जोधपुर जिले के ओसियां में रविवार को जैन मंदिर से निकलकर वापस लौट रहे वरघोड़ा जुलूस पर अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. तकरीबन 100 से ज्यादा महिला-पुरुष व बच्चे घायल हुए हैं. हमले के दौरान लोगों ने घरों में भाग कर और गाड़ियों के पीछे छिपकर जैसे-तैसे मधुमक्खियों से अपना बचाव किया.

जैन समाज के वरघोड़ा जुलूस पर मधुमक्खियों का हमला,

रायपुर में बीच सड़क पर फिर एक बार केक काटा गया है।इस दौरान शोर मचाते हुए युवकों ने  सड़क पर जमकर आतिशबाजी की। आमानाका पुलिस ने 5 लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।आमानाका पुलिस को सोशल मीडिया पर  वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी हुई किवीडियो टाटीबंध के उदया सोसायटी सेक्टर-2 का है ।

रायपुर में फिर सड़क पर केक-कटिंग.

छत्तीसगढ़ में बजट से एक दिन पहले साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। अंग्रेजी शराब पर लगने वाला 9.5% आबकारी शुल्क खत्म किया जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक परिसर (बेदखली) (संशोधन) विधेयक-2025 के प्रारूप का भी अनुमोदन किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में लंबित मामलों के तत्काल निराकरण और उपभोक्ता मामलों की समयबद्ध सुनवाई के लिए सदस्य का नया पद निकाला जाएगा।

अंग्रेजी शराब दुकानों के लिए 9.5% आबकारी शुल्क खत्म

रायपुर: निगम मंडल के लिए नाम तय हो चुके हैं कभी भी इसकी पहली सूची जारी हो सकती है. इस सूची में रमन सरकार में रहे कुछ पुराने निगम मंडल के सदस्यों के नाम भी हो सकते हैं, ऐसी चर्चा इन दिनों चल रही है. संभावना है कि आने वाले दो से चार दिनों में इन नामों की घोषणा कर दी जाएगीसूची में संजय श्रीवास्तव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, सौरव सिंह, केदारनाथ गुप्ता, भूपेंद्र सिंह सवन्नी, राजीव अग्रवाल, श्रीनिवास भद्दी और अनुराग सिंह देव का नाम शामिल है.

छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों की जल्द आएगी पहली सूची

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बजट पेश होने से पहले राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रविवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में 2025-26 की आबकारी नीति 2024-25 की भांति रखने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही विदेशी शराब फुटकर दुकानों पर 9.5 प्रतिशत की दर से लगने वाले अतिरिक्त आबकारी शुल्क को समाप्त कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से राज्य में शराब की कीमतों में कमी आएगी।

40 से लेकर 3000 रुपये तक सस्ती होगी शराब,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments