Friday, August 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़धमतरी घूमने आए रायपुर के 3 दोस्तों का मर्डर. बदमाशो ने दौड़ा-दौड़ाकर...

धमतरी घूमने आए रायपुर के 3 दोस्तों का मर्डर. बदमाशो ने दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारे

धमतरी;छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 3 दोस्तों का मर्डर हुआ है। तीनों दोस्त रायपुर के रहने वाले थे। वे सभी बीती रात धमतरी घूमने निकले थे। तभी ग्राम भोयना के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में पहले से 6-7 लोग खाना खा रहे थे उनसे किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई फिर मारपीट तक बात आ गई। इस दौरान तीन दोस्तों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया।

हमलावरों ने पहले एक दोस्त को 100 मीटर तक दौड़ाते हुए ले गए और उसके सीने पर कई बार चाकू से वार किया। बाद में बदमाशो ने दो और दोस्तों पर चाकू से वार किया. इस दौरान  वहा 2 अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई।सभी बदमाश नशे में थे और ढाबे में गाली गलौज कर रहे थे। जो भी आता उसे मार रहे थे।  मृतकों की पहचान सूरज तांडी और नितिन तांडी (दोनों संतोषी नगर निवासी) और आलोक ठाकुर (सेजबहार निवासी) के रूप में हुई है।तीनों दोस्त रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहते थे .आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था, जबकि सूरज और नितिन ड्राइवरी करते थे।

बताया जाता है 5 दोस्त घूमने के लिए धमतरी आए थे। रात को खाना खाने सिहावा रोड स्थित एक ढाबे के पास रुक गए.ढाबे पर पहले से ही 6-7युवक नशे की हालत में बैठे है थे.और लोगो को गालिया दे रहे थे,उसी समय उन बदमाशो ने इन सभी दोस्तों के साथ गली गलोज कर्त्ते बतमीजी की तो दोनों के बीच बहस हो गई .जिसके बाद बदमाश मारपीट करने लगे.वे नहे में थे इसलिए इन युवको पर भरी पड़ने लगे.देखते ही देखते युवको ने चाकू निकाल लिया..चाकू देख युवक जन बचाकर बहकने लगे ,फिर सभी को दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट करते चाकू से हमला कर दिया,जिससे तीनो की मौके पर ही मौत हो गई ,

रात में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनो को खून से लथपथ अवस्था में अस्पताल  ले जाया गया, जहा डाक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावरों ने ढाबे में 300 रुपए का खाना खाया था, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया। बदमाश ढाबे में आने वालों से गाली-गलौच कर विवाद कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments