Saturday, October 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़नक्सलियों की खूनी साजिश! मुखबिरी के शक दो युवको को उतारा मौत...

नक्सलियों की खूनी साजिश! मुखबिरी के शक दो युवको को उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में दहशत

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बर्बर और कायराना  करतूत सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है. उसूर थाना इलाके में गांव के दो युवकों की नक्सलियों निर्ममता से हत्या कर दी है. केवल इस शक में कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी करते है, युवकों की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात बीजापुर जिले के उसूर थाना इलाके में हुई है। यहां नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में रवि कट्टम और तिरूपति सोढी नाम के युवकों की हत्या कर दी। नक्सलियों ने धारदार हथियार से वारकर रवि और तिरूपति सोढी को मौत के घाट उतारा है।जबकि दोनों का  किसी भी प्रकार से पुलिस या सुरक्षा बलों से सीधा संबंध नहीं था. बावजूद इसके, नक्सलियों ने बिना किसी पुष्टि के उसे मुखबिर करार देते हुए निशाना बनाया. यह घटना नक्सलियों की पुरानी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें वे ग्रामीणों को डराने और अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।इस कांड के बाद पूरे क्षेत्र में डर और तनाव का माहौल है. ग्रामीणों में भारी दहशत है, क्योंकि यह स्पष्ट संदेश है कि नक्सली किसी पर भी शक के आधार पर हमला कर सकते हैं. यह घटना न सिर्फ मानवीय दृष्टिकोण से दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है ,इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, 31 मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। इस ऐलान के बाद से ही सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को ढूंढ-ढूंढ कर मौत के घाट उतार रहे हैं। जवनों की लगातार कार्रवाई के बाद कई बड़े नक्सली हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौट चुके हैं। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली बौखलाएं हुए हैं और बौखलाहट में ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments