Saturday, July 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़नलवा सीमेंट प्लांट की खदान का आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों का...

नलवा सीमेंट प्लांट की खदान का आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों का विरोध

खरोरा -राजधानी रायपुर जिले के  खरोरा में नलवा सीमेंट प्लांट खदान के संबंध में आजआज होने वाली जनसुनवाई का विरोध करने 6 गांव के करीब 900 ग्रामीण पहुंचे हुए है। भारी बारिश के बीच भी ग्रामीणों डटे हुए है।ग्रामीणों का कहना है खदान नहीं लगने देंगे.विधायक अनुज शर्मा भी खदान खुलने के विरोध में है ..

ग्रामीणों का खाना है की , खदान में विस्फोट से होने वाले कंपन से मकानों की नींव को नुकसान पहुंचेगा, इसलिए वे खदान नहीं लगने देना चाहते। विरोध कर रहे ग्रामीण  खरोरा के मोतिमपुर में ग्रामीण टेंट लगाकर एक रात पहले से डटे हुए है। उनके विरोध को देखते हुए सेकड़ो की संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है।

बता दें कि मेसर्स नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड की खदान से 6 गांव के हजारो  लोग प्रभावित होंगे। खदान से पचरी गांव 90 मीटर, छडिया 140 मीटर, मंधईपुर 170 मीटर, नहरडीह 400 मीटर, मोतिमपुर 230 मीटर और आलेसुर 350 मीटर की दूरी पर स्थित हैं।

प्रभावित ग्रामीण ने कहा कि दो शिफ्ट में चलने वाला खनन कार्य और भारी वाहनों का आवागमन रात में भी जारी रहेगा। स्कूलों के सामने से खनिज ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही से बच्चों की सुरक्षा भी जोखिम में है। जिसका वे विरोध कर रहे है।

पचरी के सरपंच और सरपंच संघ अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुबह से ही जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जनसुनवाई स्थल पर जमा हैं। ग्रामीणों ने जनसुनवाई होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments