तिल्दा नेवरा ,,कलेक्टर रायपुर के मार्गदर्शन नेतृत्व में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, रायपुर के तत्वाधान में राज्यव्यापी शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा अभियान का आयोजन रविवार को किया गया. इस अभियान के तहत विकास खंड तिलदा में कुल 89 परीक्षा केंद्रों में आयोजन किया गया. जिसमें 930 महिला एवं 186 पुरुष कुल 1116 आसाक्षर ने परीक्षा में भाग लिया

पूर्व निर्धारित समय अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 05ः बजे तक चले आंकलन महापरीक्षा मे ग्रामीण इलाको में चल रही धान कटाई के बावजूद भी ग्रामीणों ने शिक्षा के प्रति जागरूकता दिखाते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया..नकटी बिश्रामपुर परीक्षा केंद्र में 80 वर्ष बुजुर्ग दम्पति ने उत्साह के साथ परीक्षा दी. विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर पी दास विकास खंड नोडल अधिकारी भागीरथी पानसे एवं सहायक नोडल अधिकारी शिव प्रसाद बर्मन के द्वारा परीक्षा केंद्रों का सघन मानीटरिंग किया गया इस महा परीक्षा अभियान को सफल बनाने में सभी संकुल स मनव्यय प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों का योगदान रहा। मोहगांव केन्द्र में उपसरपंच श्रीमती प्रभा वर्मा के द्वारा शिक्षार्थियों को केन्द्र तक लाने में सहयोग प्रदान किया गया। सभी स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा भी घर घर जाकर केन्द्र तक लाने में सहयोग किया गया।

