रायपुर-शुक्रवार को महानदी भवन, मंत्रालय, नवा रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेकर अधिकरियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों को NEP 2020 का क्रियान्वयन करने, महाविद्यालयों में ई-क्लास बनाये जाने, भारतीय ज्ञान परंपरा को उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने एवं अतिथि व्याख्याताओं को NEP के तहत प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।
साथ ही सभी महाविद्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस तथा संभाग स्तर पर ऑडिट की व्यवस्था अनिवार्य करने, स्नातक प्राचार्य की पदोन्नति करने एवं वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के भी निर्देश दिए।
इसके साथ ही महाविद्यालयों में स्टूडियो का निर्माण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं, जहाँ से प्राध्यापक अपने लेक्चर रिकॉर्ड कर छात्र-छात्राओं को भेज सकेंगे।

