भाटापारा- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के संत माता कर्मा वार्ड में गुलाबी गैंग की महिलाओं पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया। दो दिन पहले ही वार्डवासियों के द्वारा महिलाओं का गुलाबी गैंग बनाया गया था।गुलाबी गैंग की महिलाएं वार्ड में शराब, जुआ और गांजा जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मोहल्ले में निकली थीं। शराब पी रहे लोगों को समझाइश देने पर असामाजिक तत्वों ने महिलाओं के साथ झूमाझटकी और मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान दो महिलाओं के कपड़े फट गए और उन्हें चोटें आईं। वार्ड की करीब 70 से 80 महिलाएं भाटापारा शहर थाने पहुंचीं और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

