रछत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में एक शर्मनाक मामला सामने आया है.. यहाँ के देवटिकरा प्राथमिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के पहले ही दिन हेड मास्टर नशे की हालत में झूमते हुए स्कूल पहुंचा और अधिक नशे में होने के कारणवो स्कूल का ताला भी नहीं खोल पाया और स्कूल के बाहर बरामदे में लेट गया। शराबी हेडमास्टर का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नशे में धुत सरकारी टीचर हाल देखिए ..

नशे की हालत में जमीन गिरा पड़ा व्यक्ति कोई और नही बल्कि ये सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के देवटिकरा प्राइमरी स्कूल का हेडमास्टर है .ये हेड मास्टर शैक्षणिक सत्र के पहले ही दिन नशे की हालत में स्कूल पहुंच गया ….। जब अभिभावक बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे तो हेडमास्टर नशे की हालत में स्कूल के बाहर जमींन पर बेसुध होकर पड़ा हुआ मिला।.जबकि स्कूल में पदस्थ दूसरा टीचर नदारद था।
युक्तियुक्तकरण के बाद शैक्षणिक सत्र के पहले दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर रजक राम अत्यधिक नशे में होने के कारण उसने स्कूल का ताला भी नहीं खोला और स्कूल के बाहर बरामदे में लेट गया। जब ग्रामीणों ने उसे उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठ सका। शिक्षक काफी देर तक स्कूल के बाहर ही लेटा रहा।
शिकायत मिलने मिलने और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख उदयपुर बीईओ रविकांत यादव दोपहर करीब 12.30 बजे देवटिकरा स्कूल पहुंचे। लेकिन BEO के पहुंचने के पहले हेडमास्टर वहां से उठकर चला गया था। स्कूल में ताला बंद मिला। बीईओ ने ग्रामीणों का बयान लिया। ग्रामीणों के बयान के आधार पर बीईओ ने हेडमास्टर रजक राम को सस्पेंड करने की अनुशंसा डीईओ सरगुजा को भेजी है।
रविकांत यादव ने बताया कि प्राइमरी स्कूल देवटिकरा में हेडमास्टर के अलावा टीचर चोलाराम पदस्थ हैं। वो भी पहले दिन स्कूल नहीं पहुंचे थे। बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण बीईओ ने चोलाराम को भी नोटिस जारी किया है। युक्तियुक्तकरण के बाद प्राइमरी स्कूलों में एक हेडमास्टर और एक टीचर पदस्थ किया गया है।
नए सत्र के पहले दिन से शासन के द्वारा स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाने का ऐलान किया गया है । गांव के कई लोग बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे थे..। लेकिन प्रधान पाठक की हालत देखकर सभी लोग दंग रह गए..। पहले तो हेड मास्टर को लोगों ने नशेडी मास्टर को उठाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं उठे तो BEO से शिकायत कर दी। और नशेड़ी हेड मास्टर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसके बाद अभिभावक बच्चो को लेकर स्कूल से उल्टे पांव वापस लौट गएए । ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे हेड मास्टर और शिक्षक को सस्पेंड नहीं बर्खास्त करना चाहिए…। ब्यूरो रिपोर्ट वीसीएन टाइम्स सरगुजा

