तिल्दा नेवरा शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी,वर्तमान मेंरायपुर देवेंद्र नगर निवासरत रमेश खूबचंदानी 66 साल का गुरुवार को असमायिक निधन हो गया,वे अपने पीछे पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं,पंडरी में एस.एम कॉरपोरेशन.संचालक सीधे सरल स्वभाव के धनी रमेश खूबचंदानी के निधन की खबर के बाद तिल्दा शहर के शोक में गमगीन हो गए,
वे संजय मनीषऔरसुमित खूबचंदानी के पिता, भीमसेन एवं प्रकाश खूबचंदानी के बड़े भाई थे, अंतिम संस्कार रायपुर देवेंद्र नगर श्मशान घाट में शाम 4:30 बजे किया जाएगा..|