Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़स्काई ऑटोमोबाइल्स में द इपिक न्यू स्वीफ्ट की लॉन्चिंग

स्काई ऑटोमोबाइल्स में द इपिक न्यू स्वीफ्ट की लॉन्चिंग

 न्यू फीचर हैं नए माड्ल्स में,इंजन और माइलेज भी बेहतर

रायपुर। मारुति सुजुकी का छत्तीसगढ़ में 37 साल पुराना सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद डीलरशिप स्काई ऑटोमोबाइल्स अवंति विहार में द इपिक न्यू स्वीफ्ट की लॉन्चिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ, लांचिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा और मारुति सुजुकी नेकसा के एरिया मैनेजर श्री अंकुर शर्मा के उपस्थिति में द इपिक न्यू स्वीफ्ट का अनावरण हुआ।

कंपनी की ओर से न्यू स्विफ्ट 2024 को मैन्युअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ लांच किया गया जिसमें  जेड सीरीर्ज ंजेड 12ई इंजन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज भी दिया जाएगा, 6 एयरबैग सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड, 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल, रेयर पैसेंजर को फोन चार्जिंग की सुविधा के साथ रेयर एसी वेंट जैसे अन्य आधुनिक फीचर के साथ न्यू स्वीफ्ट लॉन्च की गई है।

पूरे छत्तीसगढ़ में स्काई ऑटोमोबाइल्स के सेल्स एवम् सर्विस की 16 से अधिक शाखाएं है। हम अपने ग्राहकों को सम्पूर्ण सुविधाएं देने का सफल प्रयास निरंतर करते रहते है,

मारुति गाडियां खरीदने के लिए ग्राहक को अनेक प्रकार सुविधाएं भी दी जाती हैं, जैसे 90-100 प्रतिशत ऑन रोड फाइनेंस, एक्सचेंज,स्पॉट बुकिंग, डिलीवरी आदि। स्काई ऑटोमोबाइल्स विगत 37 वर्षो में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में लगभग 2 लाख से ज्यादा संतुष्ट ग्राहकों के नई गाड़ी के सपनो को पूरा करने का मौका दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments