Sunday, August 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़पंचायत के दंगल का पहला चरण कल, गांव की सरकार के लिए...

पंचायत के दंगल का पहला चरण कल, गांव की सरकार के लिए 53 ब्लॉक के पंचायतों में पडेंगे वोट

रायपुर-छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कई जिलों में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है.गांव की सरकार के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण में 53 ब्लॉक, दूसरे चरण में 43 ब्लॉक और तीसरे चरण में 50 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरणों के लिए जिला पंचायत के 433, जनपद पंचायत के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 और वार्ड (पंच) के 1,60,180 पदों के लिए मतदान होगा. इसके लिए 1,58,12,580 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान के लिए कुल 31,041 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 7128 संवेदनशील और 2161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं.यहा कल यानि की 17 फरवरी को मतदान होगा

पहले चरण में रायपुर बिलासपुर कोरबा रायगड कवर्धा; दुर्ग, राजनाद् गाव, बस्तर ,सरगुजा  ,सहित प्रदेश के सभी जिलों के कुल 53 ब्लॉक में चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. पंचायत चुनाव के तहत होने वाली वोटिंग को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी मिथिलेश किसान ने बताया कि दन्तेवाड़ा ब्लॉक के 87 मतदान दलों तथा गीदम ब्लॉक के 111 मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ अपने अपने बूथों पर भेज दिया गया है. कल 17 फरवरी को जिले के दन्तेवाड़ा और गीदम ब्लॉक के मतदान केंद्रों में मतदान होगा. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले के चारों ब्लॉकों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है ताकि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके. सुरक्षा के लिहाज से DRG,CORP और पुलिस बल के साथ दंतेश्वरी महिला कमांडो टीम की तैनाती की गई है..

पंचायत चुनाव के पहले चरण में दुर्ग में वोट डाले जाने हैं. जनपद पंचायत दुर्ग में मतदान कराने वाले दल को आज कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रथम चरण में होने वाले गौरेला जनपद के 174 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए लिए मतदान दल बलरामपुर के कुसमी और शंकरगढ़ पहुंच चुका है,,,

कवर्धा जिले में 17 फरवरी को पंचायत चुनाव के तहत मतदान होंगे. कवर्धा में कवर्धा, सहसपुर और लोहारा जिला पंचायत क्षेत्रों में वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा.कोरिया में सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत 90 मतदान केंद्रों में होने वाले पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आपको बता दे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता अपने वोट के जरिए अपने ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच का चयन करती है. जनता अपने वोट के जरिए अपने पसंद का जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का चुनाव करती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments