रायपुर: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन की पटरी पर था, इसी ट्रेन आई जिससे युवक की कटकर मौत हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, घटना मोवा थाना क्षेत्र का है।
जहां पंडरी ओवर ब्रिज नीचे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले ली है और पीएम के लिए भेज रही है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है और युवक खुदकुशी की है कि हादसा है इस बात की भी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

