रायपुर- राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर तीजा-पोरा तिहार मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 3 हजार महिलाएं पहुंची हुई हैं। इनमें महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाएं, महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियां और मितानिनें शामिल ह

कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े खास ट्रेडिशनल छत्तीसगढ़ी परिधान में नजर आईं। कार्यक्रम में मंत्री अरुण साव, मेयर मीनल चौबे, विधायक अनुज शर्मा सहित अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। इसके अलावा कलेक्टर गौरव शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत शिव-पार्वती, नंदिया बैला और कृषि यंत्रों की पूजा के साथ की गई। इसके अलावा मेहंदी, चूड़ी और आलता के आकर्षक स्टॉल भी लगाए गए हैं। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के लिए विशेष साड़ी भी मंगाई गई है। स्पेशल छत्तीसगढ़ी व्यंजन की भी व्यवस्था की गई है।
भादो महीने में मनाया जाने वाला तीजा-पोरा तिहार छत्तीसगढ़ की असली पहचान है। यह सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों को जोड़ने वाला उत्सव है। इस मौके पर बेटियों और बहनों को मायके बुलाकर सत्कार किया जाता है। महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं और दांपत्य जीवन की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।