फरियादी ग्वालियर नगर निगम में सफाईकर्मी है। खास बात यह है कि पत्नी सोनिया से उसने 15 साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। यह सोनिया की दूसरी शादी थी। तब सोनिया की पहली शादी से दो बेटियां भी थीं, जिन्हें युवक ने अपनाया था।
ग्वालियर: अपनी पत्नी से जान का खतरा बताते हुए नगर निगम का सफाई कर्मचारी एसपी ऑफिस जा पहुंचा। युवक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी का तीन साल से किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और वो उसके साथ लिव-इन में भी रह रही है।
जब वह पत्नी को समझाने का प्रयास करता है तो वो उसे धमकाते हुए कहती है कि मेरठ कांड की तरह उसे ड्रम में चुनवा देगी। पुलिस अधिकारियों ने शिकायत पर सुनवाई करते हुए कार्रवाई की बात कही है।
अजय डागौर नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। 15 साल पहले उसने परिवार के खिलाफ जाकर सोनिया नाम की एक महिला से लव मैरिज की थी। ये सोनिया की दूसरी शादी थी और उसके पास पहली शादी से दो बेटियां भी थीं, जिन्हें भी युवक ने अपनाया था।
कंपू थाना स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास रहने वाले अजय डागौर ने सपी कार्यालय में शिकायत देते हुए बताया कि उसे पत्नी प्रताड़ित करती है। उसने बताया कि शादी के 12 साल तक सब कुछ ठीक चला। लेकिन तीन साल पहले अचानक से पत्नी की जिंदगी में कोई अन्य युवक आया और उसके साथ संपर्क में आते ही पत्नी उसे परेशान करने लगी।
अजय ने बताया कि पत्नी उसके टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डालकर चुनवाने की धमकी देती है। साथ ही पांच लाख रुपये की मांग भी करती है। शिकायतकर्ता के मुताबिक पत्नी पहले भी कई बार उस पर हमला कर चुकी है।