Saturday, October 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़पत्नी का रील्स बनाना नहीं आया रास,पति ने किया मना, नहीं मानी...

पत्नी का रील्स बनाना नहीं आया रास,पति ने किया मना, नहीं मानी तो चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट..

बलरामपुर: सोशल मीडिया की दीवानगी अब पहाड़ों के सन्नाटों में बसे घरों तक भी पहुंच गई है और कभी-कभी यह दीवानगी हत्या की वजह भी बन जाती है। ऐसा ही एक दर्दनाक हत्याकांड बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी के अखोराखुर्द में हुआ है, जहां एक युवक अपनी पत्नी के इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालने से परेशान था और इस कारण उसने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

मृतका का नाम किरण था और उसकी शादी कुंदन राम से हुई थी। किरण आधुनिक युग की लड़की थी। उसके पास मोबाइल था और उसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रील बनाकर वीडियो पोस्ट करना काफी अच्छा लगता था। वह प्रतिदिन सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो रील बनाकर डालती थी, लेकिन उसके पति को यह पसंद नहीं था। दोनों के बीच इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। कुंदन अपनी पत्नी को मना करता था कि वह रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड न करे। लेकिन इंस्टाग्राम और रील की दीवानगी ऐसी थी कि किरण मानने को तैयार ही नहीं थी।

अक्टूबर को कुंदन ने अपने घर के बिजली के तार को काट दिया ताकि किरण का मोबाइल चार्ज न हो सके और मोबाइल चार्ज नहीं होने से वह इंस्टाग्राम पर रील नहीं बना सके। इससे परेशान होकर दोनों में फिर विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि कुंदन ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाना पहुंचा और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस की टीम ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। इंस्टाग्राम पर रील बनाकर किरण एक तरफ फेमस होना चाहती थी, तो दूसरी तरफ उसे नहीं पता था कि यही रील एक दिन उसकी मौत की वजह बन जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments