एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर और अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज तिल्दा नेवरा के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को परशुराम भवन नेवरा में निःशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया| इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में एमजीएम नेत्र संस्थान के नेत्र चिकित्सको द्वरा शिविर में आए 230 लोगों के नेत्र का निःशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर ने नेत्र परीक्षण के साथ साथ लोगों को निःशुल्क दवा व काला चश्मा का वितरण किया गया।साथ ही जिन 27 रोगियों के मोतियाबिंद पाया गया उनका निःशुल्क आपरेशन के लिए एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर ले जाया गया |
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित शिविर में तिल्दा-नेवरा और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से 230 लोग ने नेत्र शिविर मे पंजीयन करवाया। जिसमें आँखों से जुड़ी बीमारियां, दुर और नजदीक की दृष्टि दोष से परेशान, चश्मे के नंबर लेने वाले मरीजों ने शिविर का लाभ लिया। जाँच शिविर में 48 मोतियाबिंद के मरीज सामने आये, जिनमे तत्काल इलाज की सहमति देने वाले 27 मरीजों को शिविर स्थल से ही ऑपरेशन के लिए एमजीएम आई इंस्टीट्यूट रायपुर ले जाया गया, जहाँ बारिकी से जाँच कर तत्काल उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा,
एमजीएम के कॉर्डिनटर उमाशंकर पटेल ने बताया आज डॉ. प्रीति त्रिपाठी, ऑप्टोमेट्रिस्ट विश्वनाथ कुमार सहित 08 सदस्यीय टीम शिवर में उपस्थित थी, शिविर ही चयनित आर्थिक रूप से कमजोर 43 मरीजों का संस्था की चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मरीजों के आने जाने के रहने, रहने और भोजन की निःशुल्क सहित ऑपरेशन किया जायेगा।
नेत्र शिविर का उद्घाटन संरक्षक शंकरलाल शर्मा ने किया, उन्होंने कहा मनुष्य के जीवन का अहम अंग नेत्र है। आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है। निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेत्र समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वस्थ करना है। इस मौके पर संरक्षक सूरज नारायण शर्मा, शंकरलाल शर्मा बंगाली , यूएस तिवारी, समाज अध्यक्ष दीपक शर्मा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, महासचिव गौरव शर्मा, विष्णु शर्मा, मनीष शर्मा, रितेश शर्मा, सुमन शर्मा, विनोद शर्मा, सुनील तिवारी, केदार शर्मा, पुष्कर शर्मा सहित अनेक विप्रगण उपस्थित थे।