Saturday, October 25, 2025
Homeमध्यप्रदेशपहले कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो, फिर करने लगे ऐसी डिमांड, मसाज से...

पहले कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो, फिर करने लगे ऐसी डिमांड, मसाज से तबियत खुश करने के बहाने युवक के साथ हो गया बड़ा कांड

ग्वालियर: ग्वालियर में आंख में इन्फेक्शन का इलाज कराने आए मरीज को तीन लोगों ने ब्लैकमेल कर एक लाख रुपए हड़प लिए। मसाज के नाम पर बदमाश उसे अपने ठिकाने पर ले गए। फिर निर्वस्त्र हालत में उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐंठ लिया। बदमाशों के शिकंजे में फंसे युवक ने उस वक्त तो बैंक खाते में जमा रकम बदमाशों के खाते में ट्रांसफर कर दी। लेकिन उनके चंगुल से निकलते ही पुलिस से शिकायत की। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर रामविहार कॉलोनी में रहने वाले विनोद सिंह परिहार आंख में इंफेक्शन होने पर साईं बाबा मंदिर के पास अस्पताल में आंख का चैकअप कराने लिए गया हुआ था। जहां से निकलकर वहां ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन रोड पर मेडिकल स्टोर से दवा लेने पहुंचे। उस दौरान एक युवक उनके पास आया। उसने अपना नाम शिवा शिवहरे बताते हुए कहा वहां मसाज करता है और वहां उनकी मसाज कर तबियत खुश कर देगा। उसकी बात अटपटी लगी शिवा को मसाज कराने से मना कर दिया लेकिन वह नहीं माना जिद पर अड़ गया कि एक बार मसाज करा कर तो देखो। शिवा जिद कर उन्हें गोसपुरा एक में अपने घर ले गया।

कमरे में ले जाकर जबरन निर्वस्त्र किया

कमरे में लाकर शिवा ने अपने और उनके कपड़े उतारे उसकी हरकत का विरोध भी किया। लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान शिवा के दो साथी कमरे में आ गए। उन्हें धमका कर बोले तुम्हारी वीडियो बन गई है। अब बदनामी से बचना है तो एक लाख रुपए का इंतजाम करो। वरना वीडियो वायरल कर देंगे। बदमाशों ने पैसा ट्रांसफर करने के लिए सतपाल सिंह जादौन के खाते का नंबर दिया। इसमें दो बार में एक लाख रुपए ट्रांसफर कराया।

चंगुल से छूटते ही पहुंचा थाने

MP Crime News: बदमाश जैसा कहते उस वक्त वैसा किया उनके शिकंजे से बाहर निकल कर थाने जाकर घटना की शिकायत की। वही पुलिस ने उसकी शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। ग्वालियर CSP रोबिन जैन ने बताया की मसाज के नाम पर बदमाश उसे अपने ठिकाने पर ले गए। फिर निर्वस्त्र हालत में उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐंठ लिया। बदमाशों के शिकंजे में फंसे युवक ने उस वक्त तो बैंक खाते में जमा रकम बदमाशों के खाते में ट्रांसफर कर दी। लेकिन उनके चंगुल से निकलते ही पुलिस से शिकायत की। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments