Wednesday, July 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़tilda ,पावस गोष्टी का आयोजन,छतीसगढ़ के कवि हुए शामिल, राष्ट्रीय साझा काव्य...

tilda ,पावस गोष्टी का आयोजन,छतीसगढ़ के कवि हुए शामिल, राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रह”नारी जाग आधार” का विमोचन भी किया गया

तिल्दा नेवरा -संकल्प साहित्य परिषद तिल्दा नेवरा के द्वारा स्थानीय कुर्मी बोर्डिंग में पावस गोष्टी का आयोजन किया गया, इस मौके पर उभरते साहित्यकार अशोक धीवर “जलक्षत्री” (तुलसी) द्वारा संपादित राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रह “नारी जाग आधार” का विमोचन परिषद के अध्यक्ष- कृष्ण मुरारी वर्मा (नेवरा)  उपाध्यक्ष- चोवाराम वर्मा “बादल” (हतबंद) के कर कमलों द्वारा सद्भावना मंच सिमगा के अध्यक्ष समाजसेवी मुबारक हुसैन (हतबंद) विशेष  उपस्थिति में किया गया ।

इस अवसर परपरिषद की वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन हेतु चर्चा की गई तथा अशोक धीवर “जलक्षत्री” द्वारा आगामी संपादन “बेटी बचाओ” के लिए रचना आमंत्रित की गई। विभिन्न क्षेत्रों से पधारे  कैलाश शर्मा, किशोर रोहरा, जुगेश चंद्र दास (कोरंगी) अध्यक्ष- मधु कलश साहित्य परिषद -खरोरा, डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा, श्रीमती यशोदा साहू (खरोरा), राकेश साहू (सारागांव), भंवर सिंह राठौड़ (बाराद्वार शक्ति), भागवत चंद्राकर (डमरू- बलौदा बाजार), राजेंद्र निर्मलकर (सरकीपार- पलारी), चंद्रहास सेन (कोरंगी), रोशन देवांगन (नवापारा), यशवंत वर्मा (तुलसी), ईश्वर जोशी (चकवे), भगवती साहू (केसदा), डॉ. नारायण प्रसाद वर्मा (अमेरी), सुखी राम साहू (कोसरंगी), विश्वनाथ वर्मा (सरफोंगा), परसराम वर्मा (तिल्दा) आदि कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया।

कार्यक्रम का संचालन परिषद के सहसचिव मोहनलाल वर्मा (अल्दा) ने किया। कार्यक्रम में राजाराम यदु, शोभाराम यदु, मकसूदन पाल, रामेश्वर वर्मा, वंदना एवं तोरण निषाद सहित बड़ी संख्या श्रोता उपस्थित थे  ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments