Wednesday, July 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़पिता ने तीन 3 बच्चों और पत्नी को जहरीली कोल-ड्रिंक पिलाकर खुद...

पिता ने तीन 3 बच्चों और पत्नी को जहरीली कोल-ड्रिंक पिलाकर खुद सेवन कर ली ,3 बच्चों की मौत ,पति-पत्नी गंभीर

कांकेर-छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में अएक  हिर्दय विदारक घटना हुई है शनिवार सुबह एक पिता ने अपने 3 मासूम बच्चों को कोल-ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई…..। उसके बाद उसने जहरीली कोल-ड्रिंक गर्भवती पत्नी को पिलाया और खुद पी गया। पति-पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला परतापुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर के शांतिनगर गांव का है।

अपने ही कलेजे के टुकडो को जहरमिली कोल-ड्रिंक पिलाकर मार डालने के बाद गर्भवती पत्नी को जहर पिलाया और आत्म हत्या करने खुद जहरीली कोल-ड्रिंक का सेवन कर दिया आशंका जताई जा रही है की पारिवारिक विवाद और अफेयर के शक में वारदात हुई है। आरोपी देवेंद्र बैरागी 40 साल और उनकी पत्नी नमिता बैरागी35 वर्ष दोनों गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पखांजूर में भर्ती हैं।

दरअसल, देवेंद्र बैरागी शनिवार सुबह कोल-ड्रिंक लेकर आया था, जिसमें पहले से जहर मिलाकर रखा था। कोल्डड्रिंक को पहले तीनों बच्चों को पिलाया, फिर पत्नी को और खुद पिया। कोलड्रिंक पीते ही तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों के बेहोश होते ही मां चिल्लाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।…ग्रामीणों के मुताबिक चिल्लाने की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं माता-पिता भी बेहोश होकर जमीन पर पड़े थे। ग्रामीणों ने फौरन एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। साथ ही आस-पास और महिला के मायके वालों को भी सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राकेश कुर्रे, एसडीओपी रवि कुजूर और परतापुर थाने की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों को मॉर्च्यूरी और घायल पति पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पति-पत्नी की हालत नाजुक है। घटना में सबसे दर्दनाक बात यह है कि नमिता बैरागी गर्भवती है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, परिवार पिछले कुछ महीनों से तनाव में था। पड़ोसियों का कहना है कि देवेंद्र और नमिता के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। कुछ ने आर्थिक परेशानी की भी आशंका जताई है, जबकि अन्य इसे संदेहजनक आत्महत्या और हत्या का मामला मान रहे हैं। एएसपी राकेश कुर्रे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और चरित्र संदेह जैसी वजह सामने आ रही है, लेकिन स्थिति स्पष्ट होने तक सभी पहलुओं की गहनता से जांच जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments