भिलाई -छत्तीसगढ़ के भिलाई में बाप बेटे ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक हत्या का आरोपी था .और वह चाकू लेकर महिला गवाह को धमकाने पहुंचा था। विवाद के बाद बाप-बेटे ने उसी के चाकू से गोद कर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सोनू बाबू रेड्डी 26 साल श्याम नगर का रहने वाला था। जबकि पड़ोस में ही सुधाकर मोहरे अपने परिवार के साथ रहता है। सोनू एक हत्या के आरोप में जेल में बंद था, और वह कुछ दिन पहले जमानत पर बाहर आया था। बताया जाता है सोनू बाबू रेड्डी ने 5 साल पहले आपसी रंजिश में मोहल्ले के रहने वाले एक युवक की हत्या की थी।
इसी मामले में पड़ोसी सुधाकर की पत्नी गवाह थी, जिसके बयान के आधार पर उसे सजा सुनाई गई थी।खा तो यह भी जा रहा है कि सोनू और धन्नू पहले मिलाकर शराब बेचने का काम करते थे। इसी बीच सोनू हत्या के मामले में जेल चला गया। और उसके बाद शराब का धंधा धन्नु अकेला कर रहा था।जमानत पर बाहर आने के बाद सोनू पहली बार गुरुवार दोपहर 2 बजे सोनू धनु के घर आया था दोनों के बीच बहस हुई थी।
तब 112 को सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस के आने के पहले ही सोनू वहां से भाग गया। लेकिन शाम को सोनू फिर से धनु के घर पहुंच गया, उसे समय उसने जमकर शराब पी रखी थी, हाथ में चाकू भी था। दोनों के बीच गाली में पहले गाली गलौज हुई .फिर हाथा पाई शुरू हो गई। इसी बीच सोनू नेधन्नू पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया लेकिन चाकू छूटकर जमीन पर गिर गया। .और मौके का फायदा उठाकर बाप-बेटे ने चाकू उठाया और सोनू के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया उसके बाद सोनू को अस्पताल भिजवा दिया।
इस मामले मेंCSP हम प्रकाश नायक ने बताया कि सोनू अपराधिक प्रवृत्ति का था। पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है हाल ही में हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह गवाह को डराने के लिए गया था लेकिन खुद ही वारदात का शिकार हो गया।
लोगों का कहना है कि सोनू अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। लेकिन आरोपी धन्नु एक समय में उसका खास मन जाता था, और दोनों अवैध कार्य में लिप्त थे। पहले सोनू ने पडोस में रहने वाले एक शख्स की हत्या की थी। और वह 5 सालतक जेल में सजा काट रहा था। अब सोनू के हत्या के जुर्म ने धननु और उसके पिताको सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वीसीएन टाइम्स की रिपोर्ट