Saturday, November 1, 2025
Homeछत्तीसगढ़पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का किया उद्घाटन,

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का किया उद्घाटन,

रायपुर;छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर PM नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है, मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है। उन्होंने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा।

पीएम ने कहा कि 2025 भारत के गणतंत्र का अमृत वर्ष है, और 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी और संत गुरु घासीदास को भी याद किया। विधानसभा परिसर में प्रवेश के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। यहां नेताओं और आम लोगों को गमछा लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

पीएम ने कहा आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है, मेरे लिए यह बहुत अहम दिन है। मेरा इस भूमि से आत्मीय नाता कई दशकों पुराना है। एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय बिताया और यहां से बहुत कुछ सीखा।मेरे जीवन को गढ़ने में यहां के लोगों का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है। मैंने एक क्षण में छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी बनते देखा है। आज जब छत्तीसगढ़ 25 साल का हो रहा है, मैं उस यात्रा का साक्षी बन रहा हूं।2025 का वर्ष भारतीय गणतंत्र का अमृत वर्ष भी है। 75 साल पहले भारत ने अपना संविधान देशवासियों को समर्पित किया था।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं इस अंचल से जुड़े संविधान निर्माताओं, रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरी मोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाई और रघुराज जी को स्मरण कर श्रद्धांजलि देता हूं।तब का यह क्षेत्र काफी पिछड़ा था, लेकिन इन विभूतियों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाई। आज जब हम इस भव्य विधानसभा भवन का लोकार्पण कर रहे हैं, यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि 25 वर्षों के जनसंघर्ष का प्रतीक है।इस गौरवशाली क्षण में मैं उन महापुरुषों को नमन करता हूं, जिनकी दूरदृष्टि से छत्तीसगढ़ की स्थापना हुई। मैं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी नमन करता हूं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की।

पीएम मोदी ने रमन सिंह की प्रशंसा की

रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इस बात का बड़ा उदाहरण हैं कि एक कार्यकर्ता अपने परिश्रम और समर्पण से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कितना सशक्त बना सकता है।रमन जी इस बात बहुत बड़ा उदाहरण है कि एक कार्यकर्ता अपने परिश्रम से अपने समर्पण भाव से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कितना सशक्त बना सकता है। क्रिकेट में देखते हैं कि जो कैप्टन होते हैं वो खेलते है। राजनीति में ऐसा कम होता है। रमन सिंह को देखकर प्रेरणा होती है, वे हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा हैं। मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को मित्र बताया ,,

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचकर उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क हुई थी। उन्होंने एक बच्चे को गले लगाया। साथ ही उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल जाना।रायपुर में PM की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आरक्षक की मौत हो गई। इसके अलावा काले कपड़े पहनने पर अमित जोगी को हाउस अरेस्ट किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments