तिल्दा नेवरा -तुलसी नेवरा के उभरते साहित्यकार अशोक धीवर “जलक्षत्री” निवासी तुलसी (नेवरा) द्वारा संपादित “नारी जग आधार” (राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रह) का विमोचन नेवरा के कुर्मी बोर्डिंग में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य परिषद तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष- श्री कृष्ण मुरारी वर्मा ने किया ।इस मौके पर स्थानीय कवियों के साथ हथबंद, खरोरा, पलारी एवं बलौदा बाजार सहित रायपुर क्षेत्र के साहित्यकार उपस्थित थे ।उल्लेखनीय है कि श्री धीवर की यह चौथी राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रह है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों द्वारा पावस पर चर्चा एवं कविता पाठ भी किया।कार्यक्रम बड़ी संख्या में नारिक शामिल हुए ,,

