रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एक बार फिर खदबदाहट देखी जा रही है। नाराज पार्टी नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने पीसीसी चीफ को लिखे पत्र में अपना इस्तीफे का जिक्र किया है उसकी प्रति एआईसीसी को भी भेजा है। जांजगीर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डा.चौलेश्वर चंद्राकर व सहकारिता प्रकोष्ठ के अजय बंसल में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि ये नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।