राजनांदगांव -छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट के नतीजे आ गए हैं। BJP के संतोष पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को 44635 वोटों से हराया है। संतोष पांडेय को 7 लाख 05 हजार 761 वोट मिले, वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 6 लाख 61 हजार 126 वोट मिले हैं।बता दें कि राजनांदगांव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 19 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में थे।
राजनांदगांव लोकसभा सीट में 72.93% वोटिंग हुई थी। राजनांदगांव में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, इनमें एक सीट मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और 2 सीटें कवर्धा जिले में आती हैं। राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, पंडरिया, कवर्धा और खैरागढ़ विधानसभा शामिल हैं।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने जनता का जताया आभार
संतोष पांडे की जीत पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह राजनांदगांव के मतदाताओं का आभार जताया है। बता दें कि सबसे ज्यादा संतोष पांडे को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 57530 मतों से जीत मिली है। इसी प्रकार मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र से 39183 मतों से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जीत मिली है लेकिन ओवरऑल परिणाम संतोष पांडे के पक्ष में गया है। संतोष पांडे 44635 मतों से विजयी हुए हैं।