Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़पेंशनधारी कल्याण संघ तिल्दा तहसील शाखा की मासिक बैठक संपन्न..

पेंशनधारी कल्याण संघ तिल्दा तहसील शाखा की मासिक बैठक संपन्न..

तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा की मासिक बैठक कर्मचारी भवन तिल्दा में आहुत की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि विकासखंड स्तरीय पेंशनर दिवस का आयोजन नियत तिथि को मनाया जाएगा

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के महासचिव अभिमन्यु वर्मा ने बैठक में साथियों से अपील की कि वे सब अपने आधार कार्ड से पेन का लिंक अवश्य करा लेवें।छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्षरामावतार पांडेय ने कहा कि पेंशनर साथी इसी तरह अपनी उपस्थिति और एकता का परिचय देते रहें।उन्होंने साथियों से संघ की सदस्यता शुल्क शीघ्र जमा करने की अपील की।कोषाध्यक्ष जवाहरलाल सिरमौर ने संघ की नयी कार्य कारिणी गठित करने पर बल दिया।बैठक में कृष्ण मुरारी वर्मा,यशवंत कुमार वर्मा, गोपालप्रसाद वर्मा, रामकिशन वर्मा की सुमधुर  सेवा दास वैष्णव तुलसीराम वर्मा, रघुनंदन लाल शांडिल्य, मोती लाल वर्मा, घनश्याम वर्मा, घनश्याम लाल वर्मा,ईश्वरीप्रसाद वर्मा, हरखराम वर्मा, दानीराम वर्मा, टीकाराम वर्मा, जगदीश प्रसाद साहू,सहित अनेक साथी उपस्थित थे।एम.आर.साहू, यशवंत वर्मा, ईश्वरीप्रसाद वर्मा, बघमार का जन्मदिन समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया।विगत माह निधन हुए साथी श्री जेठू राम वर्मा, घनश्याम वर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments