Friday, November 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़पेंशनधारी कल्याण संघ ने तुलसीदास-प्रेमचंद की जयंती मनाई

पेंशनधारी कल्याण संघ ने तुलसीदास-प्रेमचंद की जयंती मनाई

तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा द्वारा कर्मचारी भवन तिल्दा में गुरुवार को तुलसीदास और प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर से पधारे कवि एवं योग गुरु मूलचंद शर्मा ने गोस्वामी तुलसीदास के महान व्यक्तित्व और कृतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तुलसीदास का जन्म 1511 में उत्तर प्रदेश के राजापुर गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम आत्माराम दूबे और माता का नाम हुलसी था। तुलसीदास ने रामचरित मानस जैसे महान ग्रंथ की रचना की थी।

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के महासचिव अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पेंशनधारी कल्याण संघ हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है..कवि एवं साहित्यकार गोपाल वर्मा ने तुलसी एवं प्रेमचंद साहित्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपनी सुमधुर रचना प्रस्तुत करके खूब वाहवाही बटोरी।रामावतार पांडेय जवाहरलाल सिरमौर,आर. एल. वर्मा, डाक्टर आर. के. वर्मा,एस. के. पाण्डेय, रघुनंदन लाल शांडिल्य, रामचंद्र वर्मा,सुरेश कुमार शर्मा ने तुलसी काव्य पर अपनी बात रखी। इसके पहले कार्यक्रम में पधारे लीलाधर प्रसाद वर्मा,एस. एन. गुप्ता, बालाराम वर्मा,बलीराम यादव, घनश्याम नायक का गुलदस्ता देकर एव तिलक लगाकर श्रीफल से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर सचिव सेवादास वैष्णव कोषाध्यक्ष लेवन वर्मा, सहकोषाध्यक्ष घनश्याम वर्मा,लालूराम वर्मा, फेकूराम वर्मा,मनहरण लाल वर्मा, एम. आर. साहू, मिर्चे जी सहित संगठन के अधिकांश साथी उपस्थित थे।संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के. पांडेय ने आभार प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments