भिलाई के पाटन क्षेत्र के खर्रा गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की हुई हत्या का मामला सुलझा लिया है. वारदात लंबे समय से चले आ रहे प्रेम प्रसंग और गहरी रंजिश का परिणाम थी। आरोपियों ने युवक को उसके घर के पास ही घेरकर बेरहमी से पीटा और अस्पताल ले जाते समय उसकी जान चली गई। घटना के तुरंत बाद रानीतरई पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ और CCTV फुटेज की मदद से तीव्र कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, ये वारदात प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश का नतीजा है। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय रोहित यादव के रूप में हुई है जो गांव का ही रहने वाला था।
स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक, रोहित यादव लंबे समय से आरोपी युवती के साथ प्रेम संबंध में था। आरोपी युवती की बहन के साथ भी रोहित की दोस्ती और बातचीत चली आ रही थी जिससे आरोपियों में नाराजगी बढ़ गई। ये मामला बढ़ते बढ़ते एक मामूली विवाद से चालू होकर एक बड़ी हिंसक घटना में तब्दील हो गया। दोस्तों ने मिलकर इस हत्या की योजना बनाई थी। वारदात रात के समय अंजाम दी गई जब रोहित अकेला अपने घर के पास जा रहा था। आरोपी और उनके साथी उसे पकड़कर मारपीट करने लगे, घायल रोहित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रानीतरई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ और CCTV फुटेज के आधार पर जल्दी ही आरोपी तक पहुँच बनाई। इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी युवती की बहन का प्रेमी और उसके दोस्त शामिल हैं।

