रायपुर। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी को चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश पर पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी महामंत्री मलकीत गैंदू के हवाले से उक्त आदेश आज जारी हुआ है। बताना जरूरी होगा कि स्वंय जायसी भी पार्टी से चुनाव लडऩे दावेदारी कर रहे थे लेकिन टिकट नही मिलने से वे नाराज चल रहे थे।