Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठकर झूठ बोल जाते हैं, आश्चर्य होता है...

प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठकर झूठ बोल जाते हैं, आश्चर्य होता है – भूपेश

रायपुर। हैदराबाद जाने से पहले विमानतल पर मीडिया से चर्चा में बघेल ने कहा कि मोदी जी रायगढ़ आए और फिर झूठ परोसकर चले गए। इससे पहले रायपुर में उन्होंने कहा था कि धान हम (केंद्र) खरीदते हैं। झूठ है, धान छत्तीसगढ़ सरकार खरीदी है। अभी रायगढ़ आए तो गोबर गौठान की बात कही। हमने कुल 265 करोड़ का गोबर खरीदा है और 1300 करोड़ का आरोप लगा रहे।

सीएम ने कहा कि विभिन्न मंचों पर पीएम, नीति आयोग की बैठक में तारीफ करते रहे हैं। इसलिए यह आरोप लगाने के अलावा और क्या है? अभी जो रेल कारीडोर या उद्घाटन कियी, उसमें कितने यात्री चढ़ेंगे। ये सब वो ये सब अडाणी के लिए करने आए थे। अडाणी को एसईसीएल की गारे पेलमा खदान दे चुके हैं । बघेल ने कहा कि ये केवल झूठ बोलने और अफवाह फैलाने का काम करते हैं। पीएम जैसे पद पर बैठे हैं और झूठ बोलकर जाएं, यह तो आश्चर्य जनक है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि इनका काम केवल झूठ बोलना है। गोयल ने कहा समर्थन मूल्य से ज्यादा दे रहे है, इसलिए आपका चावल हम नहीं खरीदेंगे, चावल का कोटा उन्होंने नहीं बढ़ाया गया, उसे हमें बाजारों में भेजना पड़ा, फिर से आकर झूठ बोल कर जा रहे हैं, पहले 86 लाख था अब 61 लाख कर दिए, हमें अभी खाद्य विभाग से 6 हजार करोड़ रुपए लेना है चावल से, पैसा छग के विकास में लगता, यह रोकने में लगे हुए है आए है तो देकर जाते, छग के लोगों का हित चाहते, उन्हें छत्तीसगढ़ से और छत्तीसगढिय़ों से तकलीफ है, छत्तीसगढ़ महतारी को भी मजबूरी में लगाए है, वो भी सीढ़ी चढऩे में, इनकी मानसिकता नहीं बदलना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments