गरियाबंद के छुरा स्थित राजपुर प्राथमिक शाला में शिक्षिका की लगातार अनुपस्थिति से नाराज पालकों ने आज सुबह स्कूल में ताला जड़ दिया। स्कूल में 35 विद्यार्थियों के लिए प्रधान पाठक के अलावा शिक्षिका अनसुइया चंद्राकर की नियुक्ति है।सक्ती जिले की रहने वाली शिक्षिका अब तक के 66 शैक्षणिक दिवसों में से केवल 20 दिन ही स्कूल आई हैं। 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी वे गैरमौजूद रहीं। प्रधान पाठक प्रमोद मोगरे अकेले ही पांच कक्षाओं को संभाल रहे हैं। जब वे मुख्यालय में सरकारी काम के लिए जाते हैं, तो स्कूल की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो जाती है।
पालकों का आरोप है कि शिक्षिका सीधे बीईओ कार्यालय से छुट्टी ले लेती हैं, जिसकी जानकारी प्रधान पाठक को भी नहीं होती। स्कूल में बाउंड्री न होने और पास में कुआं होने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी पेरेंट्स चिंतित हैं।प्रदर्शनकारी शिक्षिका को हटाकर नियमित पढ़ाई कराने वाले शिक्षक की नियुक्ति की मांग पर अड़े रहे। जब उन्होंने बीईओ से संपर्क किया, तो उन्होंने सीधे शिक्षा मंत्री से मिलने की सलाह दी।